सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरण ने आईसीसी विश्व कप-2015 में बुधवार को खेले जाने वाले पहले क्वार्टर फाइनल से पूर्व श्रीलंकाई टीम को सलाह दी है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।
मुरलीधरन ने साथ ही कहा कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वेबसाइट के लिए लिखे लेख में मुरलीधरन ने कहा, “टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभाएगा। आंकड़ो के अनुसार सिडनी में पहले खेलने वाली टीम 58 फीसदी मैच जीतने में सफल रहती है। जहां तक डिविलियर्स की बात है तो मैं श्रीलंकाई टीम को यह सलाह दूंगा कि वे उनके बारे में ज्यादा सोचकर खुद को दबाव में नहीं डाले।”
साथ ही मुरलीधरन ने यह भी कहा कि श्रीलंकाई गेंदबाजों को डिविलियर्स को काबू में रखने के लिए कुछ तैयारियों के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
मुरलीधरन के अनुसार, “इस मैदान से अच्छी तरह वाकिफ हूं। मैंने यहां आठ एकदिवसीय मैच खेले हैं। अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो खराब गेंदबाजी के बावजूद आपकी टीम ही आगे नजर आएगी।”