मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। फर्निशिंग ब्रांड डी’डेकोर डिजिटल स्तर पर ‘डी-असिस्ट’ लांच करने जा रहा है, जिसके ब्रांड ऐम्बैसडर सुपरस्टार शाहरुख खान होंगे।
शाहरुख का कहना है कि डिजिटल मंच पर लांच होने से इस ब्रांड के जरिए लोगों को घर की सजावट के लिए उत्पादों के चयन में और भी सरलता होगी।
एक बयान में कहा गया कि डी’असिस्ट ब्रांड को गुरुवार को यहां शाहरुख खान और डी’डेकोर ब्रांड के प्रबंध निदेशकों अजय अरोड़ा तथा संजय अरोड़ा की उपस्थिति में लांच किया जाएगा।
डी’डेकोर ब्रांड की इस नई पहल से शाहरुख काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से काफी रोमांचित हैं कि यह ब्रांड अपने उन्नत उत्पादों के कारण लगातार घर-घर में लोकप्रिय हो रहा है।
शाहरुख ने कहा कि डी’अस्सिट के साथ घर के साजो-सामान से संबंधित उत्पादों का चयन अब और भी आसान व मनोरंजक हो जाएगा।