नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से निपटने में सहायता करेगा।
नड्डा ने कहा, “हमने दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सभी तरह की मदद देने का भरोसा दिया है। इसमें केंद्र सरकार के अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।”
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त संख्या है और इनकी संख्या बढ़ाने के लिए उपाय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सकों, सहायक कर्मचारियों, दवाओं, परीक्षण किट या प्रयोगशालाओं की कोई कमी नहीं है।
नड्डा ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की और हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में बुखार क्लीनिक मरीजों के उपचार के लिए केंद्र सरकार के अस्पतालों में चल रहे हैं।
नड्डा ने कहा, “अपने चारो तरफ साफ-सफाई बनाए रखने की जरूरत है। यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि आसपास कहीं पानी जमा नहीं हो रहा हो, जिससे मच्छर पैदा हों।”
दिल्ली में मच्छर जनित चिकनगुनिया और डेंगू से पीड़ित अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।