नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में लगातार दो हार का सामना कर चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि अनुभवी जहीर खान और विश्व कप में बेहद सफल साबित हुए मोहम्मद समी की चोट के बाद वापसी से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी।
जहीर और समी अब भी अपनी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हैं।
समी के घुटने में मामूली चोट है और वह इसमें सुधार के लिए एक विशेषज्ञ से सलाह ले रहे हैं। वहीं, जहीर की चोट में भी लगातार सुधार हो रहा है।
कर्स्टन ने कहा, “हम जहीर और समी की वापसी को लेकर आश्वस्त हैं। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर स्पिनरों और टीम के युवा तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।”
डेयरडेविल्स की टीम अगला मुकाबला 15 अप्रैल को पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी।