Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तंजानिया में नौका पलटने से 44 की मौत

तंजानिया में नौका पलटने से 44 की मौत

दोदोमा, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तंजानिया की विक्टोरिया लेक में एक यात्री नौका पलटने से 44 लोगों की मौत हो गई।

मवानजा क्षेत्रीय आयुक्त जॉन मोंगेला ने गुरुवार को सिन्हुआ को बताया कि 37 लोगों को बचा लिया गया है।

उन्होंने कहा, “बचाव अभियान जारी है इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।”

मवानजा क्षेत्रीय पुलिस कमांडर जोनाथन शाना ने कहा, “लापता लोगों के शवों को ढूंढने के लिए बचाव दल काम में लगा हुआ है। कुछ शवों की शिनाख्त कर ली गई है और उनके परिजन शवों को ले गए हैं।”

उन्होंने कहा, “हम नौका में सवार लोगों की सटीक संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”

शाना ने कहा है कि अभी नौका पलटने की वजह पता नहीं चल पाई है।

तंजानिया में नौका पलटने से 44 की मौत Reviewed by on . दोदोमा, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तंजानिया की विक्टोरिया लेक में एक यात्री नौका पलटने से 44 लोगों की मौत हो गई।मवानजा क्षेत्रीय आयुक्त जॉन मोंगेला ने गुरुवार को सिन् दोदोमा, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तंजानिया की विक्टोरिया लेक में एक यात्री नौका पलटने से 44 लोगों की मौत हो गई।मवानजा क्षेत्रीय आयुक्त जॉन मोंगेला ने गुरुवार को सिन् Rating:
scroll to top