मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। डेमी मूर और फ्रीडा पिंटो अभिनीत ‘लव सोनिया’ का फर्स्ट लुक जारी हो गाय है। यह बाल तस्करी पर आधारित फिल्म है।
लंदन के सिनेवर्ल्ड लीसेस्टर स्क्वायर में गुरुवार को द बागरी लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2018 की शुरुआत तबरेज नूरानी की इसी फिल्म से होगी।
फिल्म में मार्क डुपलस, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, रिचा चड्ढा, अनुपम खेर, आदिल हुसैन, साईं ताम्हनकर, सनी परवार, मृणाल ठाकुर और रिया सिसोदिया जैसे सितारे हैं।