चेन्नई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. रामा मोहन राव के आवास और सचिवालय के कार्यालय में बुधवार को आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।
चेन्नई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. रामा मोहन राव के आवास और सचिवालय के कार्यालय में बुधवार को आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।
एक वरिष्ठ आईटी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ” यह छापेमारी जारी है।”
अधिकारियों ने मुख्य सचिव के सचिवालय स्थित कार्यालय में भी छापेमारी की है।
डीएमके नेता एम.के स्टालिन ने कहा, “यह राज्य में पहली बार हुआ है कि आयकर अधिकारियों ने एक सेवारत मुख्य सचिव के घर पर छापा मारा है। यह एक अपमान है।”
आईटी विभाग ने हाल ही में जे. शेखर रेड्डी, श्रीनिवासालु और प्रेम नामक तीन व्यवसायियों के पास से 177 किलोग्राम सोना, अमान्य घोषित 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में 96 करोड़ की नकदी और नए नोटों में 34 करोड़ की नकदी जब्त की थी।