चेन्नई, 25 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को 2015-16 के लिए कर मुक्त बजट पेश किया, जिसमें मूल्यवर्धित कर (वैट) पर कई तरह की छूट दी गई है। पन्नीरसेल्वम वित्त मंत्री भी हैं।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि कई तरह के वित्तीय दबाव और कर से होने वाली आय में अधिक वृद्धि नहीं होने के बाद भी सरकार ने कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाने का फैसला किया है।
बजट में मछली पकड़ने के काम में आने वाले सामान जैसे रस्सी, फ्लोट, ट्विन, फिशिंग लैंप और स्विवेल्स को वैट से मुक्त कर दिया गया है।
मच्छरदानी को भी वैट से मुक्त कर दिया गया है।
दालचीनी, एलईडी लैंप, एयर कंप्रेसर, मोबाइल फोन और पंपसेट पर वैट की दर घटाई गई है।
बजट में जैविक कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र पर से बिजली कर हटाए जाने का प्रस्ताव है।
पन्नीरसेल्वम ने 4,616.02 करोड़ रुपये घाटे वाला बजट पेश किया है, जिसमें 1,42,681.33 करोड़ रुपये की राजस्व पावती और 1,47,297.35 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान पेश किया गया है।
उन्होंने कहा कि सब्सिडी बढ़ाए जाने, कर से होने वाली आय में अधिक वृद्धि नहीं होने और सामाजिक क्षेत्र में आवंटन बढ़ाने के कारण घाटे वाला बजट पेश किया गया है।
बजट के मुताबिक, राज्य को वाणिज्यिक कर से 72,068.40 करोड़ रुपये, उत्पाद शुल्क से 7,296.66 करोड़ रुपये और मोटर वाहन कर से 4,882,53 करोड़ रुपये हासिल होंगे।
कर से होने वाली आय गत वर्ष की तुलना में 12 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान है।
पन्नीरसेल्वम के मुताबिक, केंद्रीय करों में से राज्य को 21,149.89 करोड़ रुपये मिल सकते हैं और केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदानों के जरिए 16,376.79 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 30,446.68 करोड़ रुपये कर्ज लिए जाएंगे, जबकि राज्य के लिए अधिकतम कर्ज सीमा 32,990 करोड़ रुपये है।
कारोबारी साल की समाप्ति तक राज्य पर कुल बकाया कर्ज 2,11,483 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।