चेन्नई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु में मंगलवार को हजारों किसान अपनी फसलों के लिए कर्नाटक से कावेरी नदी का पानी छोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
तंजावुर, त्रिची, तिरुवरूर और नागापट्टिनम में किसानों का प्रदर्शन काफी तीव्र था। उन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त था।
प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के लिए इलाके की सारी दुकानों और अन्य व्यावसायिक भवनों को बंद कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया, जिससे कई राजमार्गो पर सड़क यातायात प्रभावित हुआ। उन्होंने रेल पटरियों पर भी नाकाबंदी कर दी।
किसानों की मांग थी कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर्नाटक से उन्हें कावेरी का पानी दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाए।