Tuesday , 18 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » तमिल टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने की आत्महत्या

तमिल टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने की आत्महत्या

चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हमें लगता है कि अकेलापन इसकी वजह हो सकती है।”

प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए किलपॉक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

प्रशांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद तीन महीने पहले ही दोबारा शादी की थी।

‘अन्नामलाई’, ‘सेल्वी’, ‘अरासी’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है। उन्होंने ‘नेरम’, ‘तेगीडी’ और ‘वाडाकरी’ जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया।

प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो ‘दिल दिल मनाधिल’ को होस्ट भी किया था।

तमिल टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने की आत्महत्या Reviewed by on . चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने पेय पदा चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने पेय पदा Rating:
scroll to top