ताइपे, 11 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी ताइवान स्थित काओसियंग कारागार में बुधवार को हथियारबंद अज्ञात कैदियों ने जेल के डिप्टी वार्डन व दो अन्य लोगों को बंधक बना लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार दोपहर टेलीविजन पर आई रपट के मुताबिक, कारागार में गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। हथियारों से लैस स्वात पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
मीडिया रपट में कहा गया है कि बंधक बनाने वालों की संख्या पांच या छह है।