एजेंसी ने कहा कि तूफान के साथ 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
एजेंसी ने तूफान के कारण तेज हवाओं और भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही कहा कि यह उत्तर और पूर्वी हिस्सों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है।
ताइवान में मेरांती तूफान के बाद मलाकस की चेतावनी जारी की गई है। मेरांती के कारण बुधवार और गुरुवार को यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।
इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान मेरांती के कारण ताइवान में 1,37,000 घरों में बिजली गुल हो गई है। इन घरों में सुबह 9.18 बजे से ही बिजली की आपूर्ति बाधित है।