मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू शूजित सरकार की आगामी फिल्म ‘पिंक’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं।
तापसी ने ट्विटर पर बताया कि 10 दिनों के बाद उनके कंधों से एक ‘बड़ी जिम्मेदारी’ दूर हो जाएगी।
तापसी ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘पिंक’ का अंतिम शेड्यूल। 10 दिनों बाद मेरे कंधों से बड़ी जिम्मेदारी दूर हो जाएगी।”
‘पिक’ 16 सिंतबर को रिलीज होगी। इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
73 वर्षीय अमिताभ रिभु दासगुप्ता निर्देशित ‘टीई3एन’ फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी हैं।