तिआननजिन (चीन), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। पोलैंड की टेनिस स्टार एगनिस्का राडवांस्का यहां जारी तिआनजिन ओपन के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
विश्व की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी राडवांस्का ने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की वांग क्यांग को हराया। राडवांस्का ने यह मैच 6-1, 6-1 से जीता।
अगले दौर में राडवांस्का का सामना रूस की एलिजावेता कुलिचकोवा से होगा, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश की यवगेनिया रोडिना को हराया। कुलिचकोवा ने यह मैच 6-2, 7-5 से जीता।
मोंटेनेग्रो की डांका कोविनिक भी अंतिम-8 दौर में पहुंच गई हैं। डांका ने ब्राजील की तेलियाना पेरेरा को 6-2, 5-7, 6-1 से हराया। अगले दौर में उनका सामना चीन की डुयान यिंगयिंग से होगा। यिंगयिंग ने यूक्रेन की एल. किचेनोक को 6-7 (5-7), 6-2, 6-4 से पराजित किया।