जेडार (क्रोएशिया), 15 सितम्बर (आईएएनएस)। मारिल सिलिक ने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफोए को एक सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (7-5) से हराकर क्रोएशिया को डेविस कप के तीसरे फाइनल के करीब पहुंचा दिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एटीपी रैकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिलिक ने शुक्रवार को दो घंटे 14 मिनट तक चले इस मुकाबले में जीत दर्ज करेक अमेरिका के खिलाफ जारी डेविस कप के सेमी-फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 2-0 की बढ़त दिला दी।
इससे पहले, बोर्ना सोरिस ने स्टीव जोन्सन को 6-4, 7-6 (7-4), 6-3 से शिकस्त देकर क्रोएशिया को 1-0 से बढ़त दिलाई।
सिलिक ने अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया। पहले सेट में क्रोएशियाई खेलाड़ी को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने एक ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में भी सिलिक को मुश्किलें पेश नहीं आई। तीसरे सेट में हालांकि, अमेरिकी खिलाड़ी ने कड़ा मुकाबला किया और सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां सिलिक ने 7-5 से बाजी मारी।