तुर्की मंत्रिमंडल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इसके तहत देशभर में और विदेशी प्रतिनिधियों की इमारतों पर तुर्की के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा। इस हमले में 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि 239 घायल हुए हैं।
पिछले कुछ वर्षों में तुर्की की सुरक्षा स्थिति काफी खराब हुई है। राजधानी अंकारा और इस्तांबुल जैसे सर्वाधिक आबादी वाले शहरों में हमलों की संख्या बढ़ी है।