कैनबरा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की बल्लेबाजी का तरीका भले एक जैसा न हो लेकिन गेल द्वारा मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाए गए दोहरे शतक ने दोनों के बीच एक दिलचस्प समानता ला दी है।
सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था। गेल ने भी पांच साल बाद इसी तारीख को 215 रनों की विस्फोटक पारी खेल विश्व कप में पहला दोहरा शतक लगाने का इतिहास रच दिया।
बहरहाल, सचिन के साथ यह समानता यहीं खत्म नहीं होती। सचिन ने 147 गेंदों के साथ अपनी पारी खत्म की थी और गेल ने भी इतनी ही गेंदें खेलीं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मैच में मंगलवार को दोहरा शतक लगाने के साथ ही गेल अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाने वाले पहले गैर-भारतीय बल्लेबाज बन गए।
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेल पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए जिनके नाम एकदिवसीय में दोहरा शतक, टी-20 में शतक और टेस्ट में तिहरा शतक है।
एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (219) और रोहित शर्मा (209, 264) हैं।