पणजी, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को गोवा के एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ तेज गति से जांच करवाए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि जांच की यह मांग गोवा में फैले एक एसएमएस के आधार पर की गई है, जिसमें एक अप्रवासी भारतीय व्यक्ति की मौत में गोवा मंत्रिमंडल के एक अज्ञात मंत्री पर संलिप्तता के आरोप लगाए गए हैं।
एसएमएस के अनुसार, राज्य के एक कैबिनेट मंत्री द्वारा अपनी पत्नी का यौन उत्पीड़न किए जाने की खबर पाकर अप्रवासी भारतीय नागरिक ने खुदकुशी कर ली।
कांग्रेस ने कहा कि तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की तर्ज पर ही इस मामले की जांच भी तेज गति से करवाई जाए।
कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने यहां पार्टी के मुख्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “लीग हुए ई-मेल के आधार पर यदि गोवा पुलिस स्वत: संज्ञान से तरुण तेजपाल की जांच कर सकती है, तो कैबिनेट मंत्री पर लगे आरोपों की जांच भी उसी तरह की जानी चाहिए।”
गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने पिछले शुक्रवार को आईएएनएस से कहा था कि उनके पास भी एक एसएमएस आया था जिसमें उनकी मंत्रिमंडल के एक मंत्री के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए थे।
पार्सेकर ने उसके बाद एसएमएस भेजने वाले से मंत्री के नाम का खुलासा करने की सार्वजनिक तौर पर अपील की थी।