हैदराबाद, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने संयंत्र की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ करार किया है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि 500 करोड़ रुपये का निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस संयंत्र से 1,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।
रामाराव ने कहा कि अशोक लेलैंड के फैसले से तेलंगाना में ऑटो उद्योग और मजबूत होगा।
मंत्री ने कहा कि अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद दसारी के साथ दिल्ली में मुलाकात तथा राज्य में निवेश करने के आग्रह के बाद तीन दिनों के अंदर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।