हैदराबाद, 30 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना विधानसभा का 10 दिनों का मानसून सत्र 20 सितंबर से शुरू होगा।
इस आशय का फैसला मंगलवार को विधानसभा और विधान परिषद की ने कार्य मंत्रणा समितियों (बीएसी) ने लिया।
बीएसी की यह बैठक दोनों सदनों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने के तत्काल बाद हुई। समितियों ने मंगलवार के सत्र को सिर्फ एक दिन तक ही सीमित रखने का फैसला किया।
बीएसी की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मधुसूधन चारी ने की। इसमें फैसला किया गया कि मानसून सत्र सितंबर में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और सभी दलों के नेताओं ने फैसला किया कि यह 10 दिनों का सत्र होगा, हालांकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 15 दिनों के सत्र की मांग की।
विपक्ष चाहता था कि सत्र इसी हफ्ते से शुरू किया जाए, ताकि सूखा राहत, किसानों की समस्याएं और राज्य केमहाराष्ट्र के साथ हुए गोदावरी जल समझौते जैसे मुद्दों को उठाया जा सके।
लेकिन सरकार ने पांच सितंबर को गणेश चतुर्थी के मद्देनजर कहा कि इससे पुलिस बलों को (सत्र और त्योहार) दोनों कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा इंतजाम करने में दिक्कत आएगी।