नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। इंजीनियर छात्र पर आधारित नई तेलुगू वेब श्रृंखला ‘हे कृष्णा’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
माही इलींद्रा द्वारा लिखित वेब श्रृंखला में टीवी स्टार वरुण संदेश, कशिश वोहरा, ‘विवा’ हर्षा और मौनीमा हैं।
यप्पटीवी फाउंडर और सीईओ उदय रेड्डी ने कहा, “मुझे आशा है कि युवा उन्मुख वेब श्रृंखला हमारे दर्शकों का मनोरंजन करेगी।”
‘हे कृष्णा’ 25 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की कहानी है, जो उबाऊ जीवन जीता है। वह हर बार लड़की को लुभाने की कोशिश करता है लेकिन बुरी तरह असफल होता है।
लक्ष्मीकान्त चेन्ना द्वारा निर्देशित शो की 12 कड़ियां हैं।