चेन्नई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शुक्रवार को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने पर भारत-ए टीम को बधाई दी।
भारत-ए ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया -ए के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका-ए भी शामिल थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष डालमिया ने भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा, “मै इस जीत के लिए टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ को भी बधाई देना चाहूंगा। हमारा हमेशा से मानना है कि हमारे पास गुणवत्ता प्रतिभा उपलब्ध है और राहुल के जुड़ने से हम ऐसी स्थिति बना पाए हैं जिसमें उभरते हुए खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के अलावा सीखने का भी अवसर मिलेगा।”
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “बीसीसीआई इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि युवा खिलाड़ियों को इस तरह से तैयार किया जाए ताकि वह एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बना सकें।”