Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » त्रिपुरा जनजातीय परिषद चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

त्रिपुरा जनजातीय परिषद चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

अगरतला, 3 मई (आईएएनएस)। त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के 30 सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ।

पुलिस अधीक्षक उत्तम कुमार भौमिक ने आईएएनएस को बताया, “क्षेत्र में मौसम अच्छा है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुषों की लंबी कतारें लगी हैं।”

त्रिपुरा के कुल 10,491.69 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का दो तिहाई इलाका टीटीएएडीसी के अधिकारक्षेत्र में आता है। मतदान के लिए यहां कुल 1,070 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

भौमिक ने बताया कि राज्य में किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

चुनाव आयुक्त संजय कुमार राकेश ने बताया कि चुनाव में 175 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें से 10 महिलाएं हैं।

त्रिपुरा जनजातीय परिषद चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान Reviewed by on . अगरतला, 3 मई (आईएएनएस)। त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के 30 सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ।पुल अगरतला, 3 मई (आईएएनएस)। त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के 30 सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ।पुल Rating:
scroll to top