Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 त्रिपुरा : भाजपा का सहयोगी दल दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » भारत » त्रिपुरा : भाजपा का सहयोगी दल दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा

त्रिपुरा : भाजपा का सहयोगी दल दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा

अगरतला, 5 मार्च (आईएएनएस)। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (आईपीएफटी) ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं भाजपा का कहना है कि अबतक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है।

आईपीएफटी के सहायक महासचिव और प्रवक्ता मंगल देबबर्मा ने आईएएनएस से कहा कि यह निर्णय केंद्रीय कार्यकारी समिति ने सोमवार को लिया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कोई बातचीत नहीं हुई है।

आईपीएफटी के उपाध्यक्ष अनंत देववर्मा ने अलग से कहा कि पार्टी ने आगामी आम चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष और राजस्व मंत्री नरेंद्र चंद्र देबबर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

अनंत देबबर्मा ने कहा, “हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।”

भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और आईपीएफटी के नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

त्रिपुरा की सबसे पुरानी जनजातीय पार्टी इंडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) ने भी अभी तक निर्णय नहीं किया है कि वह आगामी लोकसभी में अकेले लड़ेगी या अन्य दलों से गठबंधन करेगी।

आईएनपीटी के महासचिव जगदीश देबबर्मा ने आईएएनएस से कहा, “हम त्रिपुरा में बदलते परिदृश्य पर नजर रखे हुए हैं।”

त्रिपुरा में दो प्रमुख गैर वामदल -कांग्रेस और भाजपा- हमेशा से जनजातीय सहयोग पाने के लिए आईएनपीटी और आईपीएफटी पर निर्भर रहे हैं। 40 लाख आबादी वाले त्रिपुरा में एक-तिहाई जनजातीय समुदाय के हैं।

त्रिपुरा : भाजपा का सहयोगी दल दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा Reviewed by on . अगरतला, 5 मार्च (आईएएनएस)। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (आईपीएफटी) ने मंगलवार को कहा कि वह र अगरतला, 5 मार्च (आईएएनएस)। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (आईपीएफटी) ने मंगलवार को कहा कि वह र Rating:
scroll to top