झाबुआ– शिवराज सिंह चौहान की थांदला में हुई चुनावी सभा पर एक काला धब्बा स्थानीय पत्रकारों की उपेक्षा का लग गया.थान्दला में हुई चुनावी सभा के दौरान पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था सभा के आयोजकों ने नहीं की थी.पत्रकार जब एक कोने में खड़े होकर रिपोर्टिंग करने लगे तब उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों ने आकर हटा दिया.
इस घटनाक्रम को वहां उपस्थित भाजपा नेता चुपचाप देखते रहे.दुखी पत्रकारों ने चुनावी सभा का बहिष्कार कर दिया.पत्रकारों ने एकमत होकर सभास्थल के बहिष्कार का फैसला किया और बाहर आ गए.
पत्रकारों में रानापुर क़स्बे सहित कल्याणपुरा व् कुन्दनपुर के पत्रकार भी शामिल थे.