थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने चीन के उपराष्ट्रपति ली युआनचाओ के साथ रविवार को हुई बैठक में यह इच्छा जताई।
प्रयुत ने कहा कि थाईलैंड ने पर्यटन, कृषि और संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। उन्होंने नई रेलवे परियोजना पर भी चीन के साथ काम शुरू करने की इच्छा व्यक्त की।
ली ने दोनों देशों से अपनी विकास योजनाओं को बढ़ावा देने, वाणिज्य और निवेश क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक आदान-प्रधान को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
ली सोमवार को होने वाले एशिया सहयोग संवाद (एसीडी) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे हुए हैं।