गुआंग्झू, 2 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण चीन में गुआंग्दोंग प्रांत के शेनझेन शहर के दापेंग द्वीप में मंगलवार तड़के 3.35 बजे तूफान निदा ने दस्तक दी।
गुआंग्झू, 2 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण चीन में गुआंग्दोंग प्रांत के शेनझेन शहर के दापेंग द्वीप में मंगलवार तड़के 3.35 बजे तूफान निदा ने दस्तक दी।
गुआंग्दोंग प्रांतीय मौसम प्रशासन के अनुसार, शक्तिशाली तूफान में 151.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्मिोत्तर की ओर बढ़ रही है। इनके शेनझेन, दोंगगुआन, गुआंगझू, फोशन और झाओकिंग से गुआंग्दोंग के पड़ोसी गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका है।