कई विश्वविद्यालयों से हिंसा की खबरें आई हैं।
केप टाउन के पूर्वी हिस्से में स्थित नेल्सन मंडेला मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय (एनएमएमयू) में विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस की कार्यवाही में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
पुलिस विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश करना चाह रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वारों पर बैरिकेड लगा रखे थे।
केप टाउन में संसद भवन के बाहर हजारों की संख्या में विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए। इस दौरान संसद में वित्त मंत्री न्हलान्हला नेने ने संसद में मध्यावधि बजट पेश किया। विद्यार्थी मंत्री से शिक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट आवंटित करने की मांग कर रहे थे।
प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारी विद्यार्थी ‘शिक्षा शुल्क कम करो’ के नारे लगाते रहे। विद्यार्थियों ने पुलिस पर पानी की बोतलें भी फेंकनी शुरू कर दीं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “चारों तरफ हो-हल्ला मचा हुआ था और स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती लग रही थी।”