सियोल, 4 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने 12 जून को ट्रंप और किम जोंग उन के बीच होने वाली बैठक को लेकर सोमवार को टेलीफोन पर चर्चा की।
सियोल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग युंग वा और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच फोन पर लगभग 15 मिनट बात हुई, जिस दौरान कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने और चिरस्थाई शांति बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा हुई।
कांग और पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के वरिष्ठ नेता किम योंग चोल के हालिया अमेरिकी दौरे और ट्रंप से मुलकात को लेकर भी अपने विचार साझा किए।
ट्रंप ने किम योंग से मिलने के बाद एक जून को कहा था कि वह 12 जून को सिंगापुर में किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।