सियोल, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के निर्यात में जनवरी महीने में गत सात साल की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय बैंक द्वारा जारी आंकड़े से मिली।
बैंक ऑफ कोरिया (बीओके) के मुताबिक, निर्यात मात्रा सूचकांक जनवरी में 121.67 पर दर्ज किया गया, जो साल-दर-साल आधार पर 7.4 फीसदी नीचे है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मई 2009 के बाद यह सर्वाधिक गिरावट है, जब वैश्विक वित्तीय संकट के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई थी और दक्षिण कोरिया भी इससे अछूता नहीं था।
निर्यात दक्षिण कोरिया के जीडीपी में आधा योगदान करता है और इसमें गिरावट से यह चिंता व्याप्त हो गई है कि वैश्विक मांग घटने और कोरियाई प्रायद्वीप में पैदा हुए भू-राजनैतिक संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
आयात मात्रा सूचकांक जनवरी में 5.9 फीसदी गिरावट के साथ 114.04 पर दर्ज किया गया। यह छह साल की सबसे बड़ी गिरावट है।
मात्रा के लिहाज से जनवरी में निर्यात 17.8 फीसदी घटा और आयात 20.9 फीसदी कम रहा।