नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। मैसूर की फैशन डिजाइनर जयंती बलाल का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दक्षिण भारत के फैशन से प्रभावित है।
बलाल ने आईएएनएस को बताया, “बॉलीवुड में दक्षिणी फैशन का प्रभावित नजर आता है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी पहले यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग की है, जो एक धरोहर स्थान बन गया है।”
मैसूर फैशन वीक 16 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें उनके संग्रह परंपरागत ज्वेलरी को अभिनेत्री रवीना टंडन आधुनिक रूप में पेश करती हुई नजर आएंगी।
रवीना टंडन को लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “रवीना साड़ी में बेहद सुंदर लगती हैं। कुछ और मशहूर हस्तियां हैं जो इस कलेक्शन के लिए उपयुक्त हैं।”
मैसूर फैशन वीक के तीसरे संस्करण में रिंकू सोबती, रोहित वर्मा, रॉबर्ट नाओरेम और श्रवण कुमार सहित कई जाने-माने लोगों को शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, “युवतियां आज के समय में पश्चिमी फैशन को ज्यादा पसंद कर रही हैं। वहीं किसी विशेष आयोजन पर वह अपनी मां की साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। साड़ी में हर महिला अधिक सुंदर दिखती है।”
जयंती ने साड़ी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अभिनेत्री रेखा और विद्या बालन की प्रशंसा की।