दमिश्क, 28 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दमिश्क के करीबी कस्बे दाराया से विद्रोहियों को निकालने के दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है।
दमिश्क, 28 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दमिश्क के करीबी कस्बे दाराया से विद्रोहियों को निकालने के दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के मुताबिक, अब यह इलाका पूरी तरह से दोबारा सीरियाई सेना के नियंत्रण में है।
सीरिया और दराया के विद्रोहियों के बीच गुरुवार को हुए सौदे के तहत का काम शनिवार को पूरा हो गया। इस सौदे के तहत विद्रोहियों और नागरिकों का पहला जत्था कस्बे से चला गया है।
समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अभी दराया से 4,000 नागरिकों और साथ ही 700 विद्रोहियों को जाना था। हालांकि, अभी कस्बे से जाने वाले लोगों की संख्या का सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है।
दराया में मिली सफलता के बाद अब दमिश्क के एक अन्य करीबी कस्बे से विद्रोहियों को निकालने के लिए इसी प्रकार का प्रयास करने की चर्चा हो रही है।