दमिश्क, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सीरिया के दराया शहर से विद्रोहियों को निकालने के दूसरे चरण का काम शनिवार को पूरा हो गया।
सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, पूरे शहर को फिर से सीरियाई सैन्य नियंत्रण में ले लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को दराया में सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच हुआ समझौता शनिवार को पूरा हुआ। इसके तहत शुक्रवार को नागरिकों और विद्रोहियों की पहली खेप ने शहर छोड़ दिया। यह प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई।
इस बीच राज्य के अल-अखबरिया टीवी ने कहा कि विद्रोहियों ने दराया खाली कर दिया है। इस तरह यह साल 2012 के बाद पहली बार पूरी तौर से सीरियाई सेना के नियंत्रण में है।
समाचार एजेंसी सना ने शुरुआत में कहा था कि 4000 नागरिक और 700 विद्रोही दराया छोड़ रहे हैं।
हालांकि, अभी तक एजेंसी ने खाली करने वालों की अंतिम संख्या नहीं दी है। लेकिन, सभी सरकार समर्थक समाचार केंद्रों ने कहा कि शहर पूरी तौर से खाली हो गया है।
सरकार के नियंत्रण के तहत जो नागरिक रहना चाहते हैं, उन्हें बसों के जरिए दमिश्क के दक्षिणी इलाके हिरजल्लाह ले जाया जा रहा है।