Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दांबुला एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया | dharmpath.com

Sunday , 25 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » दांबुला एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

दांबुला एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

दांबुला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को हुए तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया।

नजदीकी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम को पहले 49.2 ओवरों में 226 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद चार ओवर शेष रहते आठ विकेट खोकर 227 रन बनाए और मैच जीत लिया।

हालांकि आस्ट्रेलियाई पारी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही और कई मौकों पर लगा कि श्रीलंका उनसे यह मैच छीन लेगा। लेकिन अहम मौके पर जॉर्ज बैले (70), ट्रेविस हेड (36) और मैथ्यू वेड (42) की पारियों ने आस्ट्रेलियाई उम्मीदों को जिंदा रखा।

बैले को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हालांकि एक समय आस्ट्रेलियाई टीम 42.4 ओवरों में 206 के कुल योग पर सात विकेट गंवा चुकी थी। क्रीज पर मिशेल स्टार्क (12) और जॉन हेस्टिंग्स (नाबाद 5) जैसे तेज गेंदबाज मौजूद थे और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी।

लेकिन स्टार्क ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए कुल 222 पर पहुंचा दिया। हालांकि यहीं वह धनंजय डी सिल्वा का शिकार हो पवेलियन लौट गए और विजयी रन जुटाने का मौका एडम जाम्पा (नाबाद 5) को मिला।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही।

दानुष्का गुणातिलका (5) और कुशल मेंडिस (4) पांच ओवरों के भीतर पवेलियन लौट चुके थे। तिलकरत्ने दिलशान (42) ने शतकवीर दिनेश चांडिमल (102) के साथ इसके बाद 73 रनों की साझेदार कर कुछ हद तक टीम को स्थिरता प्रदान की।

दिलशान हालांकि अर्धशतक नहीं लगा सके और एडम जाम्पा की गेंद पर जॉर्ज बैले को कैच थमा पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंका का कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका। सिर्फ चांडिमल एक छोर संभालकर खड़े रहे और टीम को सम्मान बचाने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका के पांच बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम चार गेंद पहले ही पवेलियन लौट गई। चांडिमल आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया और सात बाउंड्री लगाए और करियर का चौथा शतक लगाया।

जाम्पा ने आस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क, जॉन हेस्टिंग्स और जेम्स फॉकनर को दो-दो विकेट मिले।

इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।

दांबुला एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया Reviewed by on . दांबुला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को हुए तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को दो विकेट दांबुला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को हुए तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को दो विकेट Rating:
scroll to top