दाम्बुला, 11 जुलाई (आईएएनएस)। मोहम्मद हफीज (103 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर पाकिस्तान ने रांगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया।
मेजबान टीम द्वारा दिए गए 256 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 45.2 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। गेंद और बल्ले के साथ जौहर दिखाने वाले हफीज ने 95 गेंदों का सामना कर 10 चौके और चार छक्के लगाए।
मैन ऑफ द मैच चुने गए हफीज के अलावा शोएब मलिक ने नाबाद 55 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान 20 रनों पर नाबाद लौटे। मलिक ने 45 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। रिजवान ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए।
अजहर अली ने 21 और अहमद शहजाद ने 29 रन बनाए। बाबर आजम ने 25 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सुरंग लकमल, थिसिरा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज और तिलकरत्ने दिलशान ने एक-एक सफलता पाई।
इससे पहले, दिनेश चांडीमल (नाबाद 65) के शानदार अर्धशतक की बदौलत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 255 रन बनाए।
चांडीमल 68 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कुशल परेरा ने 26, तिलकरत्ने दिलशान ने 38, लाहिरू थिरिमान्ने ने 23, उपुल थरंगा ने 20 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 38 रन बनाए।
दिलशान की 65 गेंदों की पारी में दो चौके शामिल हैं जबकि मैथ्यूज ने 54 गेंदों पर पांच चौके लगाए। 18 रन अतिरिक्त के तौर पर बने।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने 41 रन देकर चार विकेट लिए। राहत अली को भी दो सफलता मिली। अनवर अली और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिया।