नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार सुपरहिट है और इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बदनाम कर रहे हैं।
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार सुपरहिट है और इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बदनाम कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कई सारे ट्वीट में कहा, “जनता मोदी सरकार के दो वर्ष की तुलना आप सरकार के एक वर्ष से कर रही है। मोदी सरकार ने कुछ काम नहीं किया, जबकि दिल्ली सरकार ने सुपरहिट काम किए हैं।”
आप नेता ने एक ट्वीट में कहा, “मोदी जी ने दिल्ली सरकार को बदनाम करने के सभी हथकंडे अपनाए हैं। वह खुद तो अच्छे दिन नहीं ला पाए, इसीलिए वह उन लोगों को बदनाम कर रहे हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं।”
आप सरकार दिल्ली सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाती रही है।
केजरीवाल ने हाल ही में व्यग्यात्मक लहजे में कहा था कि वह इस बात से खुश है कि मोदी दिल्ली सरकार के मामलों में इतनी रुचि ले रहे हैं।