नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनमोज ने आईएसएल के दूसरे संस्करण के लिए घाना के रिचर्ड गाड्जे के साथ करार किया।
आईएसएल का दूसरा संस्करण तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
21 वर्षीय गाड्जे को प्रतिभावान युवा खिलाड़ी माना जा रहा है। उन्होंने केप कोस्ट मिस्टीरियस ड्वार्फ और घाना की अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हैं।
इसके अलावा गाड्जे 2013 में डब्ल्यूएएफयू राष्ट्रीय कप विजेता घाना की टीम का हिस्सा भी रहे।
गाड्जे ने बुधवार को एक बयान में कहा, “बहुत से क्लब मुझमें रुचि रखते हैं लेकिन दिल्ली डायनमोज ने मेरे लिए काफी अपील की और तब फैसला करना आसाना था। मैं काफी उत्साहित हूं और अपने करियर के इस नए अनुभव को पाने का इंतजार कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “फुटबाल में रॉबर्ट कार्लोस, फ्लोरेंट मालोदा और जॉन आर्ने रीसे जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।”
दिल्ली डायनमोज के कोच रॉबर्ट कार्लोस ने कहा कि गाड्जे में फुटबाल प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है और तकनीकी कुशलता, ताकत और फिनिशिंग में वह लाजवाब हैं।
कार्लोस ने कहा कि निश्चित रूप से वह टीम के लिए इस सत्र में महत्पवूर्ण किरदार निभाएंगे।
दिल्ली डायनमोज अभी स्वीडन में सत्र पूर्व की तैयारियों के तहत अभ्यास में जुटी हुई है।