नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी के मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी के मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को जांच अपराध शाखा को सौंप दिया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा के आदेश पर अपराध शाखा को जांच सौंपी गई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र यादव ने कहा, “हमने केस अपने हाथ में ले लिया है। जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन को लागू करने में विसंगतियों के खिलाफ मंगलवार को जहर खाकर जान दे दी थी।