नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेले का आज चौथा दिन था। मेले में सुबह 10 बजे से ही बच्चों की चहल पहल लगी रही। भारतीय प्रकाशक महासंघ (एफआईपी) और भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की तरफ से पेंटिग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के लगभग 45 स्कूलों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का अलग-अलग अनुभागों में आयोजन हुआ। एक अनुभाग 5 से 10 साल तक के बच्चों का रहा और दूसरा 11 से 16 साल तक के बच्चों का। एफआईपी और आईटीपीओ के द्वारा ही बच्चों में वितरित करने के लिए प्रतियोगिता की पूरी सामग्री और जलपान का इंतजाम किया गया था। दोनों अनुभागों के बच्चों को 4 विषय दिए गए, जिनमें से किसी एक पर उन्हें अपना चित्र बनाना था फिर बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कागज पर उतारा।
किसी ने प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाया तो किसी ने लालकिले का। किसी ने सर्कस का दृश्य बनाया तो किसी ने दिल्ली की रेल मैट्रो का। कल्पनाओं और रंगों का ये सिलसिला सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।
1:15 पर विजेता छात्रों के नाम की घोषणा की गई। छात्रों का चयन आईटीपीओ और एफआईपी की तरह से चुनिंदा न्यायध्यक्षों ने किया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को आईटीपीओ की तरफ से पुरस्कृत किया गया साथ ही कुछ छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र भी बांटे गए।
बात किए जाने पर कार्यक्रम के आयोजक नवीन गुप्ता ने कहा, “इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने की हिम्मत मिलती है, इस कार्यक्रम का मक्सद यही है की इस मंच के जरिए बच्चों को अपनी कला की पेशकश कर पाए।”