नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार स्थापना दिवस (22 मार्च) के उपलक्ष्य में से राष्ट्रीय राजधानी के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें झूमर और बिहार के मशहूर ‘जट-जटिन’ नृत्य ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बिहार गौरव गान व बिहार की लोककला के साथ-साथ नृत्य व संगीत ने दर्शकों का मन मोह लिया।
बिहार के 105वां स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में बिहार उत्सव-2017 का आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से 16 से 31 मार्च, 2017 तक दिल्ली हाट मे मनाया जा रहा है। बिहार स्थापना दिवस के ये कार्यक्रम बिहार की संस्कृति, परंपरा एवं कला पर्यटन को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम के 50 स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा बिहारी व्यंजन के कई सारे स्टॉल लगाए गए हैं। ‘मिस्टर लिट्टीवाले’ की लिट्टी-चोखा, ‘बिहार की रसोई’ और पूसा की शहद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बिहार उत्सव 2017 का विघिवत उद्घाटन 25 मार्च को किया जाएगा।