नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के खिलाफ महिला अधिकार समिति में नियुक्ति में अनियमितता के आरोप में एक आरोप पत्र दाखिल किया।
एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने संवाददाताओं से कहा, “हमने आरोप पत्र दाखिल किए क्योंकि उन्होंने नियुक्तियों में अनियमितता की।”
उन्होंने आरोप लगाया, “उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पक्ष लिया।”
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कई नियमों का उल्लंघन किया।
एसीबी की मालीवाल पर यह कार्रवाई डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस की बरखा शुक्ला की शिकायत पर की गई।
शुक्ला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ताओं को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए डीसीडब्ल्यू में नियुक्त किया गया। कुल मिलाकर 85 नियुक्तियां एसीबी की जांच के तहत हैं।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और 409 (लोकसेवक द्वारा आपराधिक विश्वास हनन) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।