नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने महिला को कथित तौर पर उसकी अश्लील तस्वीर जारी करने की धमकी दी थी।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों राजीव गुप्ता तथा आकाश पाठक को आनंद विहार इलाके से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा, “आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की थी।”
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) ऋषि पाल ने कहा कि आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन तथा दो पेन ड्राइव बरामद किया गया है, जिसमें कथित तौर पर कुछ अश्लील तस्वीरें व वीडियो हैं।