नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मीजू इण्डिया ने हितधारक केन्द्रित गतिविधियों की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक स्पेशल एक्सपीरिएंस जोन बनाया।
मीजू ने एक दिन पहले ही अपने नए हैंडसैट एम3एस को लांच किया था। नया एक्सपीरिएंस जोन मीडिया, ब्लॉगर्स एवं भावी उपभोक्ताओं सहित मीजू के सभी हितधारकों को इस नए उत्पाद तथा इसकी अन्य मौजूदा उत्पाद रेंज का अनुभव प्राप्त करने का मौका प्रदान करेगा।
यह स्मार्टफोन बुधवार अपराह्न् दो बजे से ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और इसका बाडी फुल मेटैलिक है।
इस मौके पर मीजू इण्डिया में नेशनल सेल्स हेड जैसन जिआंग ने कहा, “बाजार की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सभी हितधारकों के साथ जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण है। मीजू में हम इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं ताकि हमारे सभी हितधारक सही मायने में हमारे उत्पादों का अनुभव प्राप्त कर सकें।”
उन्होंने कहा, “हमने दीवाली से ठीक पहले हमारे नए हैण्डसैट एम3एस का लांच किया जो भारतीय संस्कृति में एक पावन उत्सव माना जाता है। हमारा मानना है कि हमारे उपभोक्ता उन्मुख कार्यक्रम और गतिविधियां मीजू की बिक्री को बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।”
जिआंग ने कहा कि स्पेशल एक्सपीरिएंस जोन मीजू इण्डिया को भारतीय उपभोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कम्पनी के हाल ही में लांच किए गए स्मार्टफोन एम3एस को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी है। अपने उत्पादों एवं उपभोक्ता उन्मुख गतिविधियों के लिए बाजार से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए कम्पनी आने वाले समय में देश भर में इस तरह के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की योजना बना रही है।