नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। एशिया, प्रशांत क्षेत्र और अमेरिका के पत्रकार ‘साउथ एशिया लुकिंग ईस्ट’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली में एकत्रित होंगे। सम्मेलन का आयोजन आठ से 11 सितंबर के बीच होगा।
सम्मेलन में नामचीन वक्ता और पत्रकारों के पैनल दक्षिण और पूर्वी एशिया के बीच बढ़ते संबंध, एशिया और प्रशांत देशों से अमेरिका के पुर्नसतुलन और वैश्विक समाचार जगत पर नवनीतम जानकारी पर चर्चा करेंगे।
सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया जाएगा। इसमें इस क्षेत्र में समाचार और मीडिया से जुड़े मुद्दों पर जमीनी ज्ञान, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की जटिलता और विविधता के बारे में समझ हासिल करने के अवसर मिलेंगे और व्यावहारिक कौशल निर्माण कार्यशालाएं भी शामिल होंगी।
सम्मेलन निदेशक ईडब्ल्यूसी मीडिया प्रोग्राम्स प्रबंधक सुजैन क्रेफेल्स ने सम्मेलन के विषय के बारे में कहा, “हालिया वर्षो में भारत और उसके दक्षिणी एशियाई पड़ोसियों का वैश्विक प्रभाव काफी बढ़ा है।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन के तहत भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में तेजी आई है, जिसके फलस्वरूप पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिणी एशिया के बीच नए संबंधों और सहयोग के क्षेत्रों का प्रसार हुआ है। साथ ही इस नई गतिशीलता और रिश्तों से नई चुनौतियां भी पैदा हुई हैं। इसे देखते हुए इस साल के मीडिया सम्मेलन के लिए नई दिल्ली उपयुक्त है।”