कोलकाता, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक में महिला जिमनास्टिक स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल कर हर ओर से प्रशंसा हासिल करने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर को रविवार को दुर्गा पूजा आयोजकों द्वारा सोने के मुकुट से नवाजा जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बंगाली फिल्म कलाकार प्रसेनजीत चटर्जी भी मौजूद शामिल होंगे।
‘साल्ट लेक एफडी ब्लॉक दुर्गा पूजा’ के आयोजकों ने मंगलवार को यह घोषणा की। दीपा इस समारोह में अपने कोच बिशेश्वर नंदी के साथ शामिल होंगी।
रियो ओलम्पिक में पहली बार क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा अगस्त में समाप्त हुए ओलम्पिक खेलों के बाद पहली बार इस शहर में कदम रखेंगी।
‘साल्ट लेक एफडी ब्लॉक दुर्गा पूजा’ समिति के अध्यक्ष प्रदीप सेनगुप्ता ने कहा, “उन्हें रियो में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सोने के मुकुट से नवाजा जाएगा। बिशेश्वर को ट्रॉफी दी जाएगी।”
सूत्रों का कहना है कि बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली इस समारोह में दीपा को सम्मानित करेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि दीपा रविवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगी। वह सोमवार को भवानीपुर फुटबॉल क्लब का दौरा करेंगी और साथ ही ‘बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स’ में एक समारोह में शामिल होंगी।