मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा जेनेसिस फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सुविधाओं से वंचित बच्चों के इलाज के लिए एक अभियान से जुड़कर धन जुटाएंगी।
यह ऑनलाइन धन जुटाने वाली वेबसाइट केटो के जरिए किया जाएगा। यह सामाजिक, रचनात्मक और निजी कारणों के लिए धन इकट्ठा करने में मदद करता है।
इस पहल के बारे में दीया ने कहा, “देना, साझा करना, प्यार और देखभाल करने जैसे शब्दों को सुनते हुए हम सब बड़े हुए हैं, लेकिन इन शब्दों का वास्तविक अर्थ आज की व्यस्त दुनिया में खो गया है।”
अभिनेत्री के मुताबिक, “जीवन में कभी हार न मानना और हमेशा मुस्कुराते रहना उन बच्चों की ताकत है जो सारी परेशानियों से लड़ने के लिए प्रेरित करती है। उनसे मिलने और उनके साथ समय बिताने से मेरे जीवन का अर्थ बदल गया है। यह मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है।”
उन्होंने कहा कि वह धन जुटाने वाले इस अभियान से बच्चों को सामान्य और स्वस्थ जिंदगी देकर उनके जीवन को रोशन करना चाहती हैं।
त्योहार के मौसम में इस पहल का मकसद सुविधाओं से वंचित परिवारों को जीवन रक्षक इलाज उपलब्ध कराना और वित्तीय सहायता देना है।
केटो शिक्षा, स्वास्थ्य, यात्रा, पशुओं, खेल और प्राकृतिक आपदाओं के लिए अभियान चलाता या धन इकट्ठा करता है।