नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)।वेस्टलैंड पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट दुति चंद के जीवन पर लिखी किताब को प्रकाशित करेगा।
फिल्मकार, लेखक और पत्रकार संदीप मिश्रा ने दुति चंद पर यह किताब लिखी है, जिसका नाम ‘स्टोरी सो फार’ है।
संदीप ने इससे पहले भारतीय हॉकी के दिग्गजों में शुमार धनराज पिल्लै के जीवन पर भी किताब लिखी है।
इस किताब को लिखने की प्रक्रिया के बारे में संदीप ने कहा,”अदालत से ट्रैक पर किए संघर्ष से उभरी स्टार एथलीट की कहानी पर किताब लिखना बेहद भावुक एहसास था।”
किताब के प्रकाशन की घोषणा पर वेस्टलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “दुति चंद की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अपने दम पर अपनी लड़ाई लड़कर वापसी की और एशियाई खेलों में दो बार पदक हासिल किया। चार साल पहल उन्हें प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने की भी अनुमति नहीं दी गई थी। संदीप द्वारा उन पर लिखी किताब उम्मीद और कड़ी मेहतन की सफलता को दर्शाती है।”
दुति ने कहा, “मैंने खुद पर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा। मुझे अपने भगवान पर विश्वास है।”
भारतीय एथलीट दुति पर लिखी किताब वेस्टलैंड द्वारा अगले साल प्रकाशित की जाएगी।