नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दूरदर्शन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता में बढ़ोतरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रसारण का समय देने के लिए सहमत हो गया है। यह फैसला गुरुवार को हुई सामरिक साझेदारी के मद्देनजर लिया गया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, “यह जनता के बीच महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर दृश्यता बनाने के लिए मंत्रालय को अनूठा अवसर प्रदान करेगा, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में जहां डीडी (दूरदर्शन) की पहुंच है।”
इस एमओयू पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव के.बी. अग्रवाल और डीडी, प्रसार भारती के महानिदेशक श्री सी लालरोसांगा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव श्री बी पी शर्मा एवं मंत्रालय की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए।
शर्मा ने कहा कि यह पहली बार होगा जब सामरिक भागीदारी समझौते पर एक मंत्रालय और दूरदर्शन के बीच हस्ताक्षर हुए।