सियोल, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में सोमवार को घने पीले धुंए ने शहरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मौसम विभाग ने प्रदूषण की गंभीरता को समझते हुए लोगों को चेतावनी और एहतियात बरतने की सलाह जारी की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन ने बताया कि राजधानी सियोल, इंचियोन, ग्योंगी प्रांतों में और गांगवॉन प्रांत के कई हिस्सों में धुंए और प्रदूषण की चेतावनी जारी की गई है।
देश के दूसरे भागों में भी लोगों को सलाह और दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कई इलाके दो घंटों से ज्यादा समय तक 800 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर सघनता वाले दूषित धुंए की चपेट में रहेंगे।