चेन्नई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तमिल अभिनेता शिवकार्तिकेयन का कहना है कि उनकी तुलना सुपरस्टार रजनीकांत से करना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह नहीं चाहते कि उन्हें किसी के उत्तराधिकारी की संज्ञा दी जाए।
चेन्नई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तमिल अभिनेता शिवकार्तिकेयन का कहना है कि उनकी तुलना सुपरस्टार रजनीकांत से करना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह नहीं चाहते कि उन्हें किसी के उत्तराधिकारी की संज्ञा दी जाए।
शिवकार्तिकेयन ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “मेरी तुलना रजनी सर जैसे दिग्गज से करना गलत है। मैंने ऐसी बातें सुनी है कि मैं अपनी फिल्म के कुछ पोस्टरों में रजनी सर की तरह लग रहा हूं। इससे मैं सिर्फ खुश हो सकता हूं। लेकिन मैंने कभी उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की, न ही उनका उत्तराधिकारी बनने के बारे में सोचा।”
उन्होंने आगे कहा, “यह तो विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने जैसा है। यह मायने नहीं रखता कि कोई खिलाड़ी कितना अच्छा खेलता है, लेकिन कोई सचिन की जगह नहीं ले सकता। मैं अपने समकालीनों के साथ भी अपनी तुलना पसंद नहीं करता।”
अपनी सफलता के बारे में शिव ने कहा, “मेरा मानना है कि मुझे यह सफलता दर्शकों ने दी है।”
शिवकार्तिकेयन अपनी लगातार चार फिल्मों की सफलता का श्रेय दर्शकों और अपनी टीम को देते हैं।
‘केदि बिल्ला किल्लादी रांगा’, ‘वरुथा पादाथा वलिबर संगम’, ‘एथिर नीचल’ और ‘मान कराते’ जैसी हिट फिल्में देने वाले कार्तिकेयन ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों की सफलता का श्रेय अच्छी टीम को जाता है। मैं अनिरुद्ध और इमाम के साथ जुड़ा, उनकी संगति के कारण दर्शक मेरी फिल्म देखने आए। इसी तरह एक अच्छे सिनेमाटोग्राफर ने सुनिश्चित किया कि मैं पर्दे पर अच्छा दिखूं।”
टीवी से फिल्मों में आए शिवकार्तिकेयन की अगली तमिल फिल्म ‘काकि सत्ताय’ 27 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी।
उन्होंने बताया कि ‘काकि सत्ताय’ में उनका किरदार पिछली फिल्मों से गंभीर है।
उन्होंने बताया, “मेरी अगली फिल्म ‘काकि सत्ताय मेरी सभी पिछली फिल्मों की अपेक्षा ज्यादा गंभीर है, लेकिन इसमें कॉमेडी भी है।”